Sawan Month : Nag Panchami के दिन क्यों मौन व्रत रखकर करें Lord Shiva - नागदेवता की पूजा | Boldsky

2019-07-22 94

Nag Panchami is a traditional worship of snakes, celebrated by Hindus throughout the India. This festival falls on the fifth day of bright half of Lunar month of Shravana or July/August according to the Hindu calendar. On this sacred day, devotees keeps silent fast for snakes and Lord Shiva.

सावन माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मौन पंचमी के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व सावन के 5 वें दिन पड़ता है। इस तिथि के देवता शेषनाग हैं इसलिए इस दिन भोलेनाथ के साथ-साथ शेषनाग की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की आराधना कर मौन व्रत रखने का महत्व है। मौन का अर्थ है- चुप रहना या बात न करना। इसलिए यह तिथि मौना पंचमी के नाम से भी जानी जाती है |

Videos similaires